मुख्यमंत्री जल्द ही कर सकते हैं प्रशासनिक सर्जरी,वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त
भोपाल। मध्य प्रदेश में सूचना आयुक्त के दस पदों के लिए 10 सितंबर को बैठक होनी है। प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त के दस पद रिक्त हैं। आईएएस, आईपीएस, रिटायर्ड जज, सामाजिक, राजनीतिक, पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वालों ने आवेदन किए हैं। जीएडी ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए फाइल सीएम सचिवालय को भेज दी है। इस बैठक में सूचना आयुक्तों के नाम पर फैसला होने की उम्मीद है।
वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का इस महीने कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है। बताया जा रहा है कि उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जा सकता है। कार्यकाल नहीं बढ़ा तो उनका राज्य निर्वाचन आयुक्त बनना तय है। 30 जून को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल खत्म हो चुका है। राज्य सरकार ने आयुक्त सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया है। नए आयुक्त की नियुक्ति होने के साथ आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।
30 सितंबर को रिटायर हो रही हैं वीरा राणा
वहीं, 30 सितम्बर को मुख्य सचिव वीरा राणा रिटायर हो रहीं हैं। चर्चा है कि उन्हें एक्सटेंशन दिया जा सकता है। लेकिन एक्सटेंशन नहीं मिला तो वीरा राणा की ताजपोशी राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर होना तय माना जा रहा है।
वर्तमान चेयरमैन एसपीएस परिहार का कार्यकाल 2 जनवरी को समाप्त रहा है। जिसके बाद ऊर्जा विभाग ने नियामक आयोग के नए चेयरमैन की तलाश शुरू कर दी है। विभाग ने प्रशासनिक और ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले एक्सपट्र्स के आवेदन बुलाए हैं। आवेदन 17 सितम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे।
7 Replies to “मुख्यमंत्री जल्द ही कर सकते हैं प्रशासनिक सर्जरी,वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त”
Comments are closed.
Slot Gacor Hari Ini Mudah Menang WD berapapun DI Bayar KLIK DISINI
Честные ставки на спорт Честные ставки на спорт .
Честные ставки на спорт Честные ставки на спорт .
рейтинг прогнозистов рейтинг прогнозистов .
quick cash advance is a fast and hassle-free way to secure the funds you need. With a simple application process, you can get loans online from the comfort of your home, avoiding lengthy paperwork. Online lenders offer competitive rates and quick approvals, ensuring you receive the money promptly. Experience the convenience and efficiency of getting loans online and meet your financial needs with ease.
bayrampaşa elektrikçi SEO optimizasyonu, web sitemizin trafiğini büyük ölçüde artırdı. https://www.royalelektrik.com/
QVA Клиент-центрированные расстановки. https://rasstanovkiural.ru