लॉयन्स क्लब आस्था ग्वालियर ने नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से 85 लोगों को बाँटे निशुल्क कृत्रिम अंग,अधिकतर दिव्यांगों ने हादसे में खोए हैं अपने हाथ-पैर
आस्था लॉयन्स क्लब ग्वालियर की टीम ने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की मदद से दिव्यांजनों के लिये हैल्थ शिविर लगाया गया था, जिसमें 110 लोगों की जांच के बाद, 85 लोगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए चयनित किया गया था।उसी कार्यक्रम के द्वितीय भाग में 16 अक्टूबर 2022 को, सुबह 10 से कैंसर हॉस्पिटल परिसर में निःशुल्क क्रत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया गया!
जिसमें सभी 80 चयनित लोगों को क्रत्रिम अंग वितरण किये गए!सभी अपने कृत्रिम अंगों का इस्तेमाल कर अपना सामान्य जीवन जी सकेंगे।
ये जानकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही निवर्तमान अध्यक्ष लायन रजनी अग्रवाल ने दी, , इसमें महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि बी आर श्रीवास्तव पूर्व प्रांतपाल लायन नितिन मांगलिक रीजन चेयरमैन रामकृष्ण सिंघल शिविर प्रभारी हरि प्रसाद , रमेश श्रीवास्तव, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश ऐरण, जुबेर रहमान तालिब खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन ब्राजबाला सिंह इसके साथ ही नारायण सेवा संस्थान की टीम एवं निर्मला अग्रवाल,सीमा बंसल, दीपा जादौन, सपना मिश्रा, शालिनी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, कविता बबली बंसल उपस्थित रही।