ग्वालियर से दो ट्रक में भोपाल सप्लाई हुआ 70 क्विंटल मावा राजधानी क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा
भोपाल, byline24.com। त्योहारों के सीजन के साथ ही मिठाइयां ओर घरों में पकवान बनाने के लिये जहॉ मावा और पनीर की मांग बढ़ गई है। वहीं मिलावटी मावा ओर पनीर की आवक पर भी प्रशासन नजर रखे हुए है। शनिवार को राजधानी क्राइम ब्रांच टीम ने ग्वालियर से भोपाल सप्लाई किया गया दो ट्रकों में भरा करीब 70 क्विंटल मावा जब्त किया है। क्राइम ब्रांच ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सैंपल जॉच के लिये मौके पर बुलाया। बताया गया है की कई डलियों का मावा अमानक पाया गया है। क्राइम ब्रांच अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी की ग्वालियर से दो ट्रकों में भरकर राजधानी मे अमानक स्तर का मावा भेजा गया है। टीम ने एक ट्रक को मॉडल ग्राउंड के पास और दूसरे ट्रक को हनुमानगंज कबाड़खाने से पकड़ कर क्राइम ब्रांच लेकर पहुंची। बाद मे खाद्य विभाग को अधिकारियो को सूचना दी गई। खबर मिलने पर खाद्य विभाग का अमला चलित लैब लेकर पहुंच गया। खाद्य विभाग अधिकारी का कहना है की शुरुआती जांच में कुछ डलियों का मावा अमानक स्तर का पाया गया है, जिसे जब्त किया जा रहा है। पूरी जॉच रिर्पोट आने पर ही पुलिस मामला दर्ज करेगी।