भोपाल।मध्य प्रदेश के सभी पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में 30 नवंबर तक सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने शपथ पत्र देकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश पालन करने हाईकोर्ट को दिया है।
हाईकोर्ट ने पुलिस को 9 दिसंबर तक पालन प्रतिवेदन हाई कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है, पूर्व में एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में थाने में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने का मामला संज्ञान में आया था। सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए थे। उसके बाद भी मध्य प्रदेश सरकार ने सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए थे। जब हाईकोर्ट के संज्ञान में यह बात आई, तब पुलिस महानिदेशक को बुलाकर हाईकोर्ट ने उनसे शपथ पत्र में जानकारी मांगी थी। शपथ पत्र हाई कोर्ट में पेश किया गया है। उसके अनुसार अब 30 नवंबर तक हर पुलिस स्टेशन और हर पुलिस चौकी में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।