लायंस क्लब ग्वालियर सिटी ने सुर सम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को समर्पित की संगीतमयी शाम ‘ मेरी आवाज ही पहचान है ’
ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर सिटी 16 सितम्बर को अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण कर 12वे वर्ष में प्रवेश किया इस अवसर पर लायंस क्लब ग्वालियर सिटी ने अपने चार्टर और चार्टर सदस्यों का सम्मान इस अवसर पर किया साथ ही इस अवसर पर भारत की सुर सम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को समर्पित एक संगीतमयी शाम *मेरी आवाज ही पहचान है* के माध्यम से गायकों द्वारा अपने सुरों से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी यह कार्यक्रम होटल सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 E-1 के प्रांतपाल लायन रोशन सेठी थे साथ ही विशिष्ट अथिति पूर्व प्रांतपाल लायन विकास गंगवाल जी, पूर्व प्रांतपाल लायन नितिन मांगलिक जी, रीजन चेयरमैन लायन रामकिशन सिंघल ,जोन चेयरमैन लायन शिव शंकर अग्रवाल थे।
इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष गण लायन सुधीर बाजपेई,, लायन साकेत गुप्ता, लायन रमेश श्रीवास्तव, लायन प्रदीप शर्मा , लायन मनमीत सिंह कोहली , लायन संजीव निगोतिया, लायन रामकिशन सिंघल जी, लायन दीपक बंसल, लायन राजश्री वर्मा व सभी अतिथियों एवं चार्टर सदस्यों का सम्मान अध्यक्ष लायन सलिल गुप्ता ,सचिव लायन वरुण अग्रवाल जी एवं कोषाध्यक्ष लायन संजीव पारख द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक लायन रमेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजक लायन सुशील कटारे थे। उक्त जानकारी लायन वैभव सिंघल जनसम्पर्क अधिकारी लायंस क्लब ग्वालियर सिटी ने दी।