ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के परिवार के क्रेशर पर एक करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया; पत्रकारों ने पूछे सवाल तो हाथ जोड़कर निकल गए

 

मध्य प्रदेश में बिजली विभाग के द्वारा आम उपभोक्ताओं पर लगातार बिजली बिल वसूलने और कुर्की की कार्रवाई की जा रही है लेकिन यही बिजली विभाग अपने मुखिया यानी ऊर्जा मंत्री पर मेहरबान है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के परिवार में बिजली विभाग का करोड़ों रुपये का बिल बकाया है लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग बिल को वसूलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के भाई के नाम ग्वालियर में एक क्रेशर है और उसका बिल एक करोड़ से ऊपर है लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी न तो बिजली विभाग ने कोई नोटिस जारी किया है और ना ही उनसे वसूली की कार्रवाई की है। जब इसको लेकर ऊर्जा मंत्री से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पहले बिल दिखाओ तब मैं मानूगा। जब मीडिया ने इससे संबंधित सवाल किए तो वह हाथ जोड़कर  निकल गए
बताया जा रहा है ग्वालियर के बिलौआ में स्थित ये बिल ऋतुराज क्रेशर नामक फर्म का है जो ऊर्जा मंत्री के भाई का है। इस ऋतुराज क्रेशर का एक करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। लेकिन इसके बावजूद इस ऋतुराज थ्रेसर पर बिजली बिल वसूली की कार्रवाई नहीं की जा रही क्योंकि यह ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की परिवार का है।

जब यह मामला सुर्खियों में आया तो इस मामले को लेकर खुद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर बचते नजर जाए। लेकिन इसी मामले को लेकर अब कांग्रेस की सामने आ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि एक तरफ तो शिवराज सरकार गरीबों पर बिजली बिल बसूलने के लिए FIR और कुर्की की कार्रवाई कर रही है तो वही उन्हीं के मुखिया ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के परिवार के क्रेशर पर एक करोड़ रुपये से अधिक का बिल बकाया है। वहां किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि सरकार और उनके मंत्री सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं।