एकलव्य खेल परिसर के सात शटलर्स इंदौर में बैडमिंटन क्लब में लेंगे हिस्सा

 

नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर के शटलर्स पी एन बी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे। 12 सितंबर से इंदौर बैडमिंटन क्लब , इंदौर में होने वाले चैंपियनशिप में खेलने वाले खिलाड़ियों में अनिरुद्ध सिंह चौहान, लक्ष्य पाण्डे, सक्षम सिंह, अभिनव शर्मा, अभिराज सिंह चौहान और कौशल आहमाना के नाम शामिल है।

ये शट्लर्स अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग के सिंगल इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
एकलव्य खेल परिसर,नगर निगम के चीफ बैडमिंटन कोच हिमांशु चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ी रविवार को इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

नगर निगम के उपायुक्त (खेल) सतपाल सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी (खेल) विजेता सिंह चौहान एवं अंजली बत्रा (वरिष्ठ समाजसेवी) ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।