मप्र: यूपीएससी ने अभ्यर्थियों के लिए लॉन्च किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म, होगी सुविधा
भोपाल।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इससे परीक्षा फॉर्म भरते समय गलतियां कम होंगी। आयोग केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती के लिए कई परीक्षाएं कराता है। इसमें सिविल सर्विस एग्जाम (सीएसई), नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस), कंबाइंड मेडिकल सर्विस (सीएमएस), इंजीनियरिंग सर्विस जैसी परीक्षाएं शामिल हैं।
पहले सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ते थे, जिसमें गलतियों की आशंका थी। इसी को ध्यान में रख वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
इसमें एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर यूपीएससी की सभी एग्जाम के फॉर्म भरते समय आवेदक की जानकारियां अपने आप फॉर्म में आ जाएंगी। आवेदक को सिर्फ उस परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी दर्ज करना होगी।