लॉयन्स क्लब ग्वालियर सिटी ने किया झंडा बंधन,50 बालिकाओं को छात्रवृत्ति की वितरित
ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा फ्लैग पॉइंट थीम रोड पर ग्वालियर महानगर के सबसे बड़े 111 फुट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का झंडा वंदन जोर शोर से बैंड बादकों द्वारा बजाई गई। राष्ट्रीय गान की सुमधुर धुन पर महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार एवं लेफ्टिनेंट जनरल सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी प्रदान करके किया गया। इस अवसर पर पूरी थीम रोड को तिरंगा थीम पर तिरंगे झंडो एवं गुब्बारों से सजाया गया था कार्यक्रम के दौरान शारपेज़ स्कूल के होनहार बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। झंडा वंदन के पश्चात लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के परमानेंट प्रोजेक्ट 50 होनहार बालिकाओं को प्रतिवर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार एवम विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड अशोक सिंह जी थे।
*इस कार्यक्रम के मेजवान (Host) लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के साथ ही ग्वालियर शहर के समस्त लायन्स क्लब शामिल थे ।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन रामकिशन सिंघल, लायन केशव वैश्य, लायन भीष्म अवलानी जोन चेयरमैन लायन शिव शंकर अग्रवाल, पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन नितिन मांगलिक , लायन साकेत गुप्ता, लायन रमेश श्रीवास्तव,लायन सुधीर बाजपेई, लायन मनमीत सिंह कोहली, लायंस क्लब ग्वालियर सिटी के अध्यक्ष लायन सलिल गुप्ता,सचिव लायन वरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजीव पारख, सह सचिव लायन पियूष अग्रवाल, एवं ग्वालियर के सभी लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं उनकी टीम भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष लायन सलिल गुप्ता द्वारा सभी लायन साथियों एवं महानगर के गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में शाम 8 बजे से फ्लेग पॉइंट थीम रोड पर ही एक शाम राष्ट्र के नाम का आयोजन लायंस क्लब ग्वालियर सिटी एवं गायक कलाकार मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस कार्यक्रम में गायक कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्र भक्ति के गीत गाए गए।
इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक लायन विनोद गुप्ता एवं लायन बृजेश सिंघल थे कार्यक्रम समन्वयक लायन संजीव निगोतिया और लायन वैभव सिंघल, जनसंपर्क अधिकारी मौजूद रहे।