मप्र में पंचायत चुनावी ड्यूटी में तहसीलदार समेत 4 शिक्षकों की मौत, निर्वाचन आयुक्त ने 8-8 लाख मुआवजे का किया ऐलान
भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म हो चुका है। इसी बीच ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। अलग-अलग सड़क हादसे में तहसीलदार समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दुख जताते हुए मरने वाले शिक्षकों के परिजनों को 8-8 लाख मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। 8 जुलाई को चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हुई थी।
शहडोल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव ड्यूटी कर घर वपास लौट रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शिक्षक श्रीकांत बहरौलिया और लक्ष्मीकांत पटेल कार क्रमांक एमपी 53 सीए 3843 में सवार होकर बुढ़ार से ब्यौहारी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। दोनों शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य साथी राजकिशोर पटेल और रामसुशील पटेल को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी शिक्षक बुढ़ार जनपद में मतदान डयूटी करने के बाद स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा कराकर अपनी कार से वापस ब्यौहारी लौट रहे थे। जयसिहंनगर थाना क्षेत्र के कारकी की घटना है। इस मामले की जानकारी लगते ही जयसिंह नगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। किन परिस्थितियों में सड़क हादसा हुआ है। इसके अलावा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत शाजपुर जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के मतदान दल के मतदान अधिकारी रामेश्वर डडानिया सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलिया इंदौर का 8 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। वहीं सतना जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रभारी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मैहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कर्मचारियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।