अनदेखी: सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना का कार्य अधूरा
भोपाल।प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना का कार्य अभी भी अधूरा है, जबकि करीब आठ महीनों से यह कार्य जारी है। इसके बावजूद शिक्षकों के पदस्थापना की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। प्रदेश के 275 चयनित सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापनाएं होना है। शिक्षकों के अभाव में स्कूलों में पढाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना नहीं हुई है। 30 हजार शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी, इसमें से 16 हजार का चयन हुआ था। इसमें से करीब चार हजार शिक्षक ज्वाइन कर पाए हैं। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब शिक्षक नहीं मिलने से स्कूल शिक्षा विभाग नवनियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं प्राचार्यों और उपप्राचार्यों की पदस्थापना सक्षात्कार के माध्यम से ली गई थी। इसमें भी काफी संख्या में खाली है। इसके लिए भी वरिष्ठ शिक्षकों को पदस्थापना देने की तैयारी चल रही है। सीएम राइज स्कूलों में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित बुलाए गए हैं। ज्ञात हो कि पूर्व में परीक्षा के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक वर्ग के लोकसेवकों की पदस्थापना की गई है। सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के बाद शेष बचे रिक्त पदों के लिए इच्छुक नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक से आवेदन मांगे गए हैं, सिर्फ विकल्प चयन के आधार पर पदस्थापना का दावा नहीं किया जा सकेगा। शिक्षकों की पदस्थापना पात्रता परीक्षा की मेरिट क्रम के आधार पर की जाएगी। इस बारे में लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने बताया कि शेष बची रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे नवनियुक्त शिक्षक जो पूर्व से चयनित 275 सीएम राइज विद्यालयों में पदस्थ नहीं है, वे पदस्थापना के लिए 13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।