भोपाल: पति के साथ अन्य महिला को देख पत्नी ने घोंप दिया चाकू, किया गिरफ़्तार
भोपाल। पुराने शहर के छोला थाना इलाके मे अपने ठेकेदार पति के साथ कमरे मे अन्य महिला को देख गुस्साई पत्नि द्वारा उसे चाकू घोंपने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला को संदेह था कि घायल महिला की उसके पति से नजदीकीया है। घटना करीब एक महीने पुरानी है, पुलिस ने जॉच के बाद हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित रासलाखेडी मे रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने पति से अलग रहकर मजदूरी करती है। भानपुर रोड छोला इलाके मे रहने वाले ठेकेदार राम से साइट पर काम करने के दौरान उसकी खासी पहचान हो गई थी। जान पहचान होने पर जरुरत पडने पर राम ने महिला से पांच हजार रुपए उधार लिए थे। काफी समय बीत जाने पर भी आरोपी ठेकेदार ने उसकी रकम वापस नही की तो महिला तकाजा करने उसके घर जाने लगी। उसके आने जाने पर राम की पत्नि को लगा की उसके पति ओर महिला के बीच काफी नजदीकीया है, जिसे लेकर वो गुस्से मे रहती थी। बीती चार जून को भी पीडीता उधारी की रकम वापस लेने के लिये आरोपी राम ठेकेदार के घर गई। घर के बाहर ही मिले ठेकेदार से जब उसने दबाव बनाते हुए पैसा वापस करने को कहा तो दोनो के बीच कहासूनी हो गई। उनकी आवाजे सुनकर राम की पत्नी घर से बाहर आई ओर पैसै मागंने आई महिला से झगडा करने लगी। विवाद बढने पर उनके बीच हाथापाई होने लगी। इसी बीच राम ठेकेदार के पडोस मे रहने वाले उसके रिश्तेदार भी मौके पर आ गये ओ रउन्होने महिला से मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान राम की पत्नी गुस्से मे घर के अंदर गई ओर चाकू लाकर महिला के पेट में घोंप दिया। घटना का पता चलने पर महिला का छोटा भाई मौके पर पहुंचा और बहन को इलाज के लिए भानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद मे परिवार वालो ने उसे किसी को बिना बताये अरेरा कॉलेनी के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। वही हादसे की सूचना मिलने पर छोला मंदिर पुलिस महिला की खोजबीन करती रही। बीते दिन अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुचीं ओर उसके भाई की शिकायत पर राम ठेकेदार, उसकी पत्नी एवं रिश्तेदार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। सुत्रो के अनुसार फरियादी ओर आरोपी के परिवार वालो के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन राजीनामा न होने पर प्रकरण दर्ज करा दिया गया।