भोपाल के कारोबारी ने पत्नी, सास के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट की शिकायत, मकान का ताला तोडकर कब्जा करने का भी आरोप
भोपाल शहर के पिपालनी इलाके मे रहने वाले कारोबारी ने अपनी पत्नि ओर सास के खिलाफ उसके साथ मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी का आरोप है कि पत्नि ओर सास ने मिलकर उसके मकान का ताला तोड कर जबरिया कब्जा करते हए उसे ही घर से बाहर निकाल दिया है। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय बृजेश सिंह निवासी गोपाल नगर बिल्डिगं मटेरियल का काम करते हैं। अपनी शिकायत मे उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका अपनी पत्नी शालिनी सिंह से बीते करीब तीन साल से विवाद चल रहा है। पत्नी ने साल 2018 में कोर्ट में उनके खिलाफ तलाक का केस लगाते हुए तलाक के ऐवज में 40 लाख रुपए की मांग की थी। बृजेश ने पुलिस को बताया कि उनके नाम पर अयोध्या नगर में दो प्लाट हैं। इसके अलावा एक डूप्लैक्स और फ्लैट है। एक प्लाट वो पहले बेच चुके है, ओर पिपलानी के गोपाल नगर का मकान उन्होने पत्नी के नाम कर दिया था। इसी मकान में वे रह रहे थे। बीती दोपहर जब वो घर पहुंचे तो उन्होने देखा की पत्नी शालिनी, सास रीना उनके घर का ताला तोड़ रहे थे। जब उन्होने इसका विरोध करते हुए ऐसा करने से मना किया तो दोनो ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होने तुंरत ही डायल-100 पर शिकायत की। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस सभी को थाने ले गई। उनके बीच बढते विवाद को देखते हुए पुलिस ने पति बृजेश की शिकायत पर पत्नि ओर सास के खिलाफ ओर पत्नि की शिकायत पर पति के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।