पार्षदी के दावेदार सोशल मीडिया पर हुये सक्रिय; एक-एक वार्ड से कई उम्मीदवार चुनावी समर में कूदने को तैयार
भोपाल। भाजपा व कांग्रेस में वार्डों से दावेदारी कर रहे लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को जोड़कर इंटरनेट मीडिया पर ग्रुप बना लिए हैं। इन ग्रुपों पर अपने लोगों से अपनी प्रशंसा कराने के साथ-साथ सामाजिक उपलब्धियां गिनाकर अपना प्रचार करने में जुट गए हैं। पार्षदी के दावेदार इन ग्रुप में सुबह नमस्ते लेकर रात को गुडनाइट तक की पोस्ट कर रहे हैं। बस इनका एक ही उद्देश्य है कि क्षेत्र के लोगों को उनका नाम अच्छी तरह से याद हो जाए। अब तो इंटरनेट मीडिया के ग्रुप में 512 लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है। एक वार्ड में एक से डेढ़ हजार परिवार ही निवास करते हैं। हालांकि पार्षदी के दावेदारों के इस मिठास भरे मिजाज ने ग्रुप में शामिल सदस्यों की परेशानी को खासा बढ़ा दिया है। क्योंकि उनको जैसे ही ग्रुप पर कोई मैसेज पोस्ट होता है तो देखने के लिए बार-बार मोबाइल चेक करना पड़ता है, जिसमें नेताजी के मैसेज देखकर लोगों को बेमतलब की परेशानी होती है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। दोनों दलों से टिकट मांगने वाले संभावित प्रत्याशी से लेकर निर्दलीय चुनाव लडऩे के इच्छुकों ने अपने वार्डों में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। घर-घर दस्तक देने के साथ लोगों से मनुहार शुरू कर दी है। गर्मी के कारण लोग सुबह-शाम मिलने-जुलने जा रहे हैं।
स्टीकर बनाने वाले बुक किए
इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर स्लोगन के मैसेज संबंधित स्टीकर बनाने वाले बुक कर लिए हैं। यह लोग आकर्षक स्टीकर बनाकर दावेदारों को देते हैं। दावेदार इन स्टीकरों को अपने ग्रुप में भेज देते हैं। क्षेत्र के लोगों के मोबाइल अब स्लोगन व स्टीकर से भरने लगे हैं।