ग्वालियर में महापौर प्रत्याशी को लेकर रार; विधायक पत्नी के नाम पर एकमत नहीं डीसीसी, कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक मुकेश नायक ने कहा- अब भोपाल से होगा फ़ैसला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने byline24.com से कहा कि महापौर पद के लिए कांग्रेस से ही महिला उम्मीदवार को मौक़ा देना चाहिए। इधर एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि उस प्रत्याक्षी को महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाना चाहिए जो हर प्रकार से सक्षम हो और जीत हासिल कर सकें। BJP से कांग्रेस में आए विधायक डॉक्टर सतीश सिंह शुक्रवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम रायशुमारी में अग्रणी देखा जा रहा है।राजनीतिक जानकार बताते हैं कि अगर उनको महापौर पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बनाती है तो वह जीत हासिल कर सकती है, लेकिन जानकार यह भी बताते हैं कि ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा की पत्नी रीमा शर्मा भी भाजपा के महापौर प्रत्याशी से अच्छी टक्कर ले सकती है।

ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी पर्यवेक्षक वरिष्ठ नेता मुकेश नायक के साथ कांग्रेस कार्यालय में महापौर पद के प्रत्याशी के लिए हो रही बैठक के बीच महापौर पद के लिए कांग्रेस विधायक की पत्नी शोभा सिकरवार के नाम पर सहमति बनते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाराज हो गए और वह गुस्से में पर्यवेक्षक के सामने ही बैठक छोड़कर बाहर निकल गए।
इसके बाद विधायक प्रवीण पाठक व कांग्रेस नेता सुनील शर्मा बाहर निकले और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा को किसी तरह मनाकर अंदर लेकर आए।
ग्वालियर में नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए प्रत्याशी का चयन होना है। इसके लिए नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी पर्यवेक्षक वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ग्वालियर पहुंचे हैं। आज रविवार की दोपहर कांग्रेस कार्यालय में सभी वरिष्ठ नेताओं व संभावित उम्मीदवारों की मौजूदगी में बैठक हुई है। बैठक में एक-एक कर संभावित नामों पर चर्चा हो रही थी। जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा की पत्नी रीमा शर्मा, भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए और विधायक बने सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा की पत्नी का नाम चल रहा था।

इसी दौरान तेजी से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिंह सिकरवार का नाम जब सामने आया तो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा बिफर गए और अचानक बैठक से उठकर जाने लगे उन्हें समझाने की कोशिश की गई। बाद में वह बैठक में तो शामिल हुए लेकिन उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि कांग्रेस में महापौर पद के लिए कोई थोपा हुआ नाम उन्हें मंजूर नहीं है। बैठक में नगरी निकाय चुनाव के प्रभारी मुकेश नायक, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार विधायक प्रवीण पाठक, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस के नगरी निकाय चुनाव के प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि आज महापौर पद के दावेदारों के नामों पर चर्चा की जा रही है। सर्वसम्मति से जो एक नाम फाइनल होगा उसे पीसीसी मुखिया के समक्ष रखा जाएगा। किसी भी एक नाम पर सहमति बनने के बाद 9 जून को महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।