यूजी-पीजी प्रवेश में लापरवाही; कमला राजा स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय ग्वालियर के तीन प्राध्यापकों समेत परीक्षा नियंत्रक को कारण बताओ नोटिस जारी
Byline24.com। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सरकारी और निजी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यूजी में पंजीयन का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 2,75,468 पर पहुंच गया है। प्रदेश के 1272 निजी और सरकारी कालेजों में सत्र 2022-23 में यूजी-पीजी में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है, लेकिन कुछ जगह इस ई-प्रवेश प्रक्रिया को लेकर लापरवाही सामने आ रही हैं। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त दीपक सिंह ने सख्त रूख अपनाया है। शासकीय कमला राजा स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय ग्वालियर के तीन प्राध्यापकों और एक परीक्षा नियंत्रक को ई-प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यहां महाविद्यालय की छात्रा यशिका प्रजापति के प्रवेश में लापरवाही के कारण उन्हें टी.सी. रिपोर्टिंग नहीं हो सकी और वह नियमित प्रवेश से वंचित रह गई थीं। जिस पर आयुक्त ने यह कार्यवाही की है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सरकारी और निजी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यूजी में पंजीयन का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 2,11,777 पर पहुंच गया है। वहीं पीजी में पहले राउंड के पंजीयन के अंतिम दिन तक 63,691 ने पंजीयन कराया है। यूजी के लिए दूसरे चरण की पंजीयन प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह आंकड़ा तेजी से बढऩे की उम्मीद है। वहीं पीजी के लिए भी अब पंजीयन की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। वहीं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) के कोर्सेस में दूसरे चरण में बीएड के लिए अब तक कुल 26,379 पंजीयन हुए हैं। वहीं पहले राउंड में हुए पंजीयन के 24781 आवेदकों ने सत्यापन कराया है। इनमें 25023 को कालेजों में सीट भी आवंटित कर दी गई है। इनमें से 3432 ने कालेजों में फीस जमा कराई है।बता दें, कि प्रदेश के 1272 सरकारी और निजी कालेजों में कुल 626019 सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू है।
इन्हें मिला नोटिस
आयुक्त ने शासकीय कमला महाविद्यालय की वनस्पति शास्त्र की प्राध्यापक डा. साधना पांडेय, समाज शास्त्र की डॉ. जयश्री चौहान, राजनीति शास्त्र की प्राध्यापक डा. सुधा सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक डा आरसी उपाध्याय को विभाग की छवि को धूमिल करने, प्रवेश नियमों की अवहेलना, कार्य के प्रति गंभीर उदासीनता और लापरवाही पर कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
पूरी प्रक्रिया 11 जुलाई तक चलेगी
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस बार प्रवेश के लिए केवल एक मुख्य राउंड चलाया जाएगा। इसके अलावा तीन कालेज लेवल काउसलिंग ( सीएलसी) राउंड होंगे। यह पूरी प्रक्रिया 11 जुलाई तक चलेगी। प्रथम राउंड पूरे एक माह चलेगी। इसके बाद तीन सीएलसी के लिए कालेजों को ज्यादा समय दिया जाएगा। प्रथम सीएलसी तीन से 23 जून तक चलेगी। दूसरी सीएलसी 13 जून से दो जुलाई तक चलेगी। इसके बाद अंतिम सीएलसी 22 जून से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेगी। यूजी के विद्यार्थी 30 मई पंजीयन व एक जून तक दस्तावेजों के सत्यापन करा सकते हैं।