ट्रेन छूट गई कोई दिक़्क़त नहीं, अब बुक टिकट में भी बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन

अगर रेल यात्री के सामने मूल रेल स्टेशन के बजाए किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की मजबूरी हो तो रेल प्रशासन उनकी मदद करेगा। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए यह नई व्यवस्था आरंभ की है, इसमें रेल यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की सुविधा मिल सकेगी।

बोर्डिंग स्टेशन के बजाए अगर किसी परिस्थितिवश रेल यात्री पहले के स्टेशन से ट्रेन पकड़ लेता है तब उनसे टीटी जुर्माना वसूल करते हैं। कई बार बोर्डिंग स्टेशन से एक स्टेशन पहले भी ट्रेन में चढ़ने पर टीटी पूरी पेनाल्टी वसूल लेते हैं। इन असुविधाओं को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने बुक टिकट पर बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा देनी आरंभ की है। रेल अफसरों के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। वह अपने पीएनआर नंबर के माध्यम से यात्रा आरंभ करने से 24 घंटे पहले बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं। बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सूचना यात्री को मोबाइल पर मेसेज के माध्यम से भेज दी जाएगी।

जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि चौबीस घंटे पहले बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा दी जा रही है। इसका रेलयात्री इस्तेमाल कर सकते हैं।