भिंड: पति- पत्नी में हुआ विवाद, पति ने तालाब में कूदकर की सुसाइड
भिंड। जिले के नो कस्बे में एक युवक शराब के नशे में पत्नी से झगड़ गया। बाद में गुस्से में उसने तालाब में जाकर छलांग लगा दी। मौ पुलिस ने भिंड एसडीआरएफ के गोताखोर बुलाए। दोपहर दो बजे उसका शव तालाब से निकाला गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज मरकाम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार
रामू बाल्मीक पुत्र टुंडे बाल्मीक 28 निवासी बाल्मीक मौहल्ला मौ शराब पीने का आदि था। कल सुबह वह घर शराब पीकर आया होगा, इस पर उसका पत्नी से विवाद हो गया।
इसी विवाद के बाद गुस्से में आकर बेहट रोड पर स्थित बरौआ तालाब में जाकर छलांग लगा दी। तलाब किनारे मौजूद लोगों ने उसे तालाब में कूदते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पहले पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे निकालने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं मिला तो भिंड एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। और रामू का शव तालाब से बाहर निकला, जिसके बाद उसे पीएम के लिए डेड हाउस भिजवाया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।