दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से, मप्र दिव्यांग क्रिकेट टीम का हुआ चयन
ग्वालियर। बीसीसीआई द्वारा गठित डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी (डीसीसीआई) एवं फिजीकली चैलेन्ज क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के तत्वावधान में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 4 मई 2022 से 6 मई 2022 तक आयोजित नेशनल सरदार पटेल टी-20 दिव्यांग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सिंह तोमर एवं सह सचिव उमेश बाबू गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हाल ही में बीसीसीआई द्वारा डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी (डीसीसीआई) का गठन किया गया है।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन डीसीसीआई की देखरेख में किया जा रहा है। जिससे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और प्रतियोगिता से ही अच्छे खिलाड़ियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली इंडिया की टीम के लिए किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में ग्वालियर में आयोजित प्रथम मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाडियों की 4 टीमें बनाई गई थी। उन्हीं चारों टीमों के खिलाड़ियों का बेस्ट परफॉर्मेंस आधार पर टीम का चयन चयनकर्ताओं द्वारा किया गया है।
मध्य प्रदेश दिव्यांग टीम इस प्रकार है।
प्रदीप सिंह भदोरिया (कप्तान), प्रतीक द्विवेदी (उप कप्तान), संजय पाल, संजीव शर्मा, योगेंद्र भदौरिया, उदय पाल यह सभी खिलाड़ी ग्वालियर। सचिन सिसोदिया (राजगढ़), राजेश गुर्जर (मुरैना), सूरजभान शर्मा (डबरा), गोपाल सिंह (रीवा), विजय यादव (बैतूल), प्रीतम सिंह (रतलाम), अब्दुल शहजाद (दमोह), नीरज टॉक एवं रामनिवास गुर्जर। स्टैंड बायः विकास पटले (हरदा), शुभम मिश्रा (अनूपपुर), अतुल गोस्वामी (सिवनी) एवं मोहित मेहरा (हरदा) को शामिल किया गया है।