जेसीआई का ग्वालियर रत्न अलंकरण का ताज सत्येंद्र सिंह लोहिया को मिला
जेसीआई ग्वालियर का बहुप्रतीक्षित व प्रतिष्ठित कार्यक्रम *31 वां ग्वालियर रत्न अलंकरण एवम अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान समारोह 18 अप्रेल को आयोजित किया गया । यह अलंकरण संस्था द्वारा वर्ष 1992 से प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। इसी दिन जेसीआई ग्वालियर का *58 वां स्थापना दिवस* भी मनाया गया ।
ग्वालियर रत्न अलंकरण समिति के चेयरमैन निवर्तमान अध्यक्ष जेसी रितेश अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष जेसी अमित अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक जेसी मानव मेहरा ने बताया कि इसके अंतर्गत हमारे द्वारा अपने शहर की उन प्रतिभाशाली हस्तियों को सम्मनित किया गया जिन्होंने हमारे अपने ग्वालियर शहर का नाम गौरान्वित किया ।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी का जन्मभूमि या उसका कार्यक्षेत्र ग्वालियर हो उसी को यह पुरस्कार दिया जाता है इसके लिए प्रतिभागी की उम्र 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेता राजा बुंदेला एवं विशिष्ट अतिथि, आदित्य बिरला ग्रुप के जनरल मैनेजर गौरव शर्मा एवं ग्वालियर रत्न जजिंग कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी थेयह कार्यक्रम होटल आदित्याज में आयोजित किया गया।
ग्वालियर रत्न सतेंद्र सिंह लोहिया कैटेगरी 9 से रहे।केटेगरी 3 के ओ वाय पी विशाल चौधरी
कैटेगरी 4 के ओ वाय पी सलमान खान
कैटेगरी 5 के ओ वाय पी आकाश श्रीवास्तव
कैटेगरी 6 के ओ वाय पी आकाश गुप्ता
कैटेगरी 7 के ओ वाय पी विकास गोस्वामी
को आउटस्टैंडिंग यंग पर्सनैलिटी के पुरस्कार दिए गए।
उक्त जानकारी जेसी वैभव सिंघल
प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी ने दी।