ग्वालियर: मोबाइल पर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाते 3 सट्टेबाजों को पकड़ा

 

ग्वालियर क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस ने
मंदाकिनी गार्डन के पास मोबाइल पर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए 03 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल और 90 हजार की नकदी बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, को को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्र में एमएच चौराहे के पास मंदाकिनी गार्ड के पास कुछ सदिग्ध लोग आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। उक्त सूचना पर एसएसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेष डण्डोतिया को पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) के निर्देषों के परिपालन में क्राईम ब्रांच व थाना ठाटीपुर की संयुक्त पुलिस टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर सटोरियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देषानुसार सीएसपी मुरार रत्नेश  तोमर एवं डीएसपी अपराध श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान मंदाकिनी गार्डन एमएच चौराहे पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग मोबाइल पर आईपीएल मैच पर रूपयों का हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलाते हुए मिले। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मौके से सट्टा खिलाते हुए पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए लगातार कॉल आ रहे थे जिस पर पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा कम रूपयों में अधिक रूपये देने की बात की जा रही थी। पकड़े गये सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि वह वेबसाईटों के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे। उन्होने बताया कि ऑनलाईन साईटों की लिंक एक अन्य व्यक्ति के द्वारा उन्हे भेजी जाती थी। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों तलाषी लेने पर उनके पास से 90 हज़ार -रूपये मिले जो कि सट्टे में लेनदेन के लिये रखे हुए थे। पकड़े गये तीनों आरोपी के पास से पुलिस टीम द्वारा तीन मोबाइल तथा 90,000/-रूपये नगद जप्त किये गये। थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए सटोरिया विक्की जैसवाल पुत्र सत्यप्रकाश जैसवाल निवासी लक्कडख़ाना और सनी रत्नाकर पुत्र मोहन रत्नाकर निवासी महाडि़क की गोठ सट़्टा किंग संतोष घुरैया के पार्टनर सागर के लिए काम करते थे और उसी ने उन्हें लाइन व सट्टा लेने की जानकारी दी है।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्र्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव क्राईम ब्रांच टीम- सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर0 रामबाबू, आर0 गौरव आर्य, अरूण पवैया, आषीष शर्मा, अभिषेक तोमर, सोनू परिहार एवं थाना मुरार टीम- उनि0 कमल किषोर, आर0 नीरज यादव, योगेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।