मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन ग्वालियर इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी एवं होली मिलन समारोह आयोजित
प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन ग्वालियर इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी एवं होली मिलन समारोह ग्वालियर प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवित्री एवं ज्योतिष विद आरती खेड़कर उपस्थित थी।
विशेष अतिथि के तौर पर पत्रकार एवं सम्मेलन की ग्वालियर इकाई के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश सम्राट उपस्थित हुए सारस्वत अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ उम्रदराज साहित्यकार एवं संगीतकार अशोक नादान एवं सुधीर चतुर्वेदी मौजूद रहे।
सचिव मोहन योगी के सफल संचालन में नगर के अनेक कवियों ने कविता पाठ किया और कविता के विभिन्न रंग बिखेरे, जिनमें कमलेश बाबू मंगल, अशोक मुकुल, रविंद्र झारखरिया, डीके सक्सेना, श्वेता जी, माला श्रीवास्तव, बी एल शर्मा ने रचना पाठ किया।
इस मौके पर ग्वालियर इकाई के उपाध्यक्ष पत्रकार बच्चन बिहारी एवं इकाई के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा अध्यक्ष प्रेस क्लब विशेष रुप से उपस्थित रहे। संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दिलेर ने कार्यक्रम की रिपोर्टिंग की।माता प्रसाद शुक्ल ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही सभी के प्रति आत्मीयता पूर्वक आभार प्रकट किया।