दिल्ली के हाईटेक बदमाश! सोशल मीडिया पर चला रहे थे ग्रुप, शिकार को लेकर डालते थे हर अपडेट
नारायणा थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर अपना ग्रुप बनाया हुआ था। जिसमें कई अपराधी जुड़े हुए थे, जो मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे। इसी ग्रुप के एक नाबलिग सहित तीन बदमाशों को कीर्ति नगर थाना पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है। नारायणा थाना पुलिस ने आरोपियों कार्तिक और कुलदीप के पास से 7 मोबाइल, एक स्मार्ट वॉच, चाकू और पर्स बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि 6 फरवरी को नारायणा थाना पुलिस को लूट की वारदात की सूचना मिली।
एसएचओ समीर शर्मा, एसआई योगेश यादव के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पीड़ित ने बताया कि दो बदमाशों ने उससे उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया है।
पुलिस ने लूटपाट की धारा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस टीम को शुरूआती जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी अभी इलाके में ही घुम रहे हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की। एक जगह पर शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों को पहचान लिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।