22 दिन पहले पत्नी की मौत;पति ने जहर खा दी जान,लाइव वीडियो बनाकर 5 लोगों पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप
विदिशा के गुलाबगंज में रहने वाले एक युवक ने लाइव वीडियो में अपनी आपबीती सुनाते हुए जहर खा लिया। योगेश रघुवंशी नाम के इस युवक की पत्नी ने कुछ दिन पहले जहर खाकर जान दी थी। वहीं अब योगेश ने भी जान देने की कोशिश की। जहर खाने से पहले योगेश ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोप लगाते हुए बताया कि 5 लोग उसकी पत्नी की मौत का फायदा उठाकर उसे जबरन केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उसने इन लोगों पर 25 लाख रुपए मांगने का आरोप भी लगाया
वीडियो में युवक ने बताया कि इन्हीं 5 लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर मैं जान दे रहा हूं। मैसेज के बाद योगेश ने कैमरे के सामने सल्फास की गोली खा ली। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से पहले उसे विदिशा जिला अस्पताल और फिर बाद में भोपाल रेफर कर दिया गया।
गुलाबगंज TI काशीराम कुशवाहा ने बताया कि कि 4 जनवरी को युवक की पत्नी ने जहर खाया था। मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी। बुधवार को सूचना मिली कि मृतका के पति ने भी जहर खा लिया है। मामले में जांच की जा रही है।
युवक ने वीडियो में कहा, ‘मैं मनोहर रघुवंशी, कमर सिंह रघुवंशी, खिलान सिंह रघुवंशी और जितेन्द्र रघुवंशी के कारण साइड कर रहा हूं। इनका साथ कांग्रेस नेता राकेश कटारे दे रहे हैं। ये ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मेरे पिता भाजपा नेता थे। यह साजिश राजनीति से प्रेरित है। मेरी सासू मां ने भी बयान में यही कहा है कि मेरी बेटी जिद्दी थी और इस कारण उसने यह कदम उठाया था।’