सीबीएसई ने बदले परीक्षा के कई नियम, अब एग्जाम सेंटर पर चेक नहीं नहीं आंसरशीट

 : सीबीएसई ने टर्म-1 परीक्षा के बीच अपने नियमों में बदलाव किया है। बोर्ड ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा कि अब ओएमआर शीट (आंसरशीट) की चेकिंग एग्जाम सेंटर पर नहीं होगी। इसके अलावा पेपर की आंसर-की भी उसी दिन जारी नहीं होगी। सीबीएसई बोर्ड ने नए दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि अब केंद्र अधीक्षक  की देखरेख में ओएमआर शीट को पैक व सील लगाकर बोर्ड के रीजनल ऑफिस भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया परीक्षा के समाप्त होने के 15 मिनट के अंदर-अंदर करनी होगी।

पैकिंग होने के बाद  केंद्र अधीक्षक व प्रेषक समय लिखने के साथ हस्ताक्षर करेंगे। अब स्कूल को ऑपरेशन कोड भी 10:45 पर ही भेजा जाएगा। पहले 9:30 बजे भेज दिया जाता था।

सीबीएसई के ये दिशानिर्देश 16 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होने वाले पेपरों पर लागू होंगे।

बोर्ड ने कहा है कि केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्र परीक्षा केंद्र में 10.45 बजे तक प्रवेश कर जाएं। यह एंट्री का लास्ट टाइम है। जो स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर लेट आ रहे हैं, उनकी अच्छी तरह तलाशी ली जाए।

स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्न पत्रों की छपाई तय समय अवधि में हो। इस संबंध में वह प्रिटिंग का प्रबंध करेंगे।

अगर परीक्षा में देरी होती है तो जितने समय का नुकसान हुआ है, उतना बाद में छात्रों को दिया भी जाए।

18 Replies to “सीबीएसई ने बदले परीक्षा के कई नियम, अब एग्जाम सेंटर पर चेक नहीं नहीं आंसरशीट”

Comments are closed.