ग्वालियर में एंटी माफिया मिशन में तोड़ा गुंडे का अवैध मकान
ग्वालियर। प्रदेशभर में अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाईयां लगातार जारी हैं, बता दें कि एंटी माफिया अभियान के तहत अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है।
आज बुधवार को एंटी माफिया अभियान के तहत गुंडे नेहरू बाल्मीक के मकान को भारी पुलिस बल के बीच तोड़ा गया है। लश्कर सिटी एसडीएम के अनुसार एंटी माफिया अभियान के तहत इंदरगंज थाना स्थित गैंडेवाली सड़क गोल क्षेत्र में अवैध जमीन पर बने गुंडे के अवैध मकान को प्रशासन ने ढहा दिया, प्रशासन राजस्व पुलिस और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया।
बता दें कि नेहरू बाल्मीक पर कई थानों में 51 क्राइम के मामले दर्ज हैं। इन्हीं मामलों में वह फरार भी चल रहा है। बताते चलें कि प्रदेशभर में एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के उन गुंडों को टारगेट किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा कर रखा है जिसके चलते गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है, पुलिस और प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर इन पर कार्रवाई कर रही है।
इससे पूर्व भी कांग्रेस के एक छुटभैये नेता वीरसिंह तोमर द्वारा रामदास घाटी पर मंदिर के नाम पर कबजाई करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था। प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि अब आगे भी कई बदमाशों पर कार्रवाई होगी।
485 Replies to “ग्वालियर में एंटी माफिया मिशन में तोड़ा गुंडे का अवैध मकान”
Comments are closed.
http://forums.visualtext.org/member.php?action=profile&uid=1168850
Hello, I am your admin. I would be very happy if you publish this article.
Hello, I am your admin. I would be very happy if you publish this article.
Hello, I am your admin. I would be very happy if you publish this article.
Hello, I am your admin. I would be very happy if you publish this article.