भोपाल। मध्यप्रदेश में 2024 के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की हीलाहवाली एसएएस अफसरों पर…
ग्वालियर। रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनों में पूर्व की तरह यात्रियों को गरमागरम खाना परोसने की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर व भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को टिकट के साथ कैटरिंग चार्ज जोडऩे का आदेश जारी कर दिया है।
कोरोना महामारी के दौरान इस सुविधा को बंद कर दिया गया था। कोरोना काल में 20 मार्च 2020 से नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
इसके बाद जब स्पेशल व फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए गाडिय़ों से पेंट्रीकार की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया।
जिन ट्रेनों में यात्रियों से कैटरिंग चार्ज लेेकर खाना परोसा जाता था, उन गाडिय़ों के टिकट से खाने का विकल्प हटा लिया गया।
इनमें शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों में यात्रियों को पानी की बोतल, जूस, चाय या कॉफी के साथ ही दोपहर व रात का खाना परोसा जाता है। यह व्यवस्था दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
Comments are closed.