सिद्ध पीठ श्री गंगादासजी की बड़ी शाला में अन्नकूट महोत्सव मना

 

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में सिद्धपीठ श्री गंगा दासजी की बड़ी शाला में परम्परागत अन्नकूट महोत्सव का विशाल आयोजन और गोवर्धन पूजा परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुआ। सिद्धपीठ के श्रीमंहत राम सेवक दास महाराज ने प्रात:काल गौशाला में श्री गोवर्धन महाराज की विधिवत पूजन अर्चन कर आरती उतारी।

सांयकाल विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग पाँच हजार श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर विशेष रूप से लगभग डेढ सौ सब्जियों से रामभाजा बनाया गया ।

कार्यक्रम में बालेन्दु शुक्ला पूर्व मन्त्री, सतीश सिकरवार विधायक, पं राम बाबू कटारे,पी पी चौबे रामबाबू अग्रवाल, शरद भारद्वाज, राम कुमार कटारे, महेश मुदगल, आनन्द नारायण गौड़, रामनारायण मिश्रा, दिनेश गैंढा, महेन्द्र सिंह सेंगर, महेन्द्र खत्री, उधम सिंह , मनोज गोयल, उर्मिला गोयल, ममता कटारे , सीमा गुप्ता ,रानी उपाध्याय, मनोज शर्मा, संजय कटारे, कमल किशोर दुबे आदि मौजूद थे।

इस दौरान संगीतमय सुन्दर कांड का गायन हुआ। उल्लेखनीय है कि बड़ी शाला की यह परम्परा विगत सात सौ वर्षों से निरन्तर चली आ रही है।