IGNOU Admission 2021: इग्नू में नामांकन तिथि 8वीं बार बढ़ाई, अब 11 अक्टूबर तक कराएं एडमिशन

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2021 सत्र में एकबार फिर स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 11 अक्टूबर तक अपना नामांकन करा सकते हैं। इस आशय की सूचना ईमेल के माध्यम से इग्नू मुख्यालय द्वारा सभी क्षेत्रीय केन्द्र एवं अध्ययन केन्द्र को 1 अक्टूबर को ही भेज दी गई थी। नामांकन में यह विस्तार 8वीं बार हुआ है। इससे पूर्व यह तिथि 15 जुलाई, 31 जुलाई, 16 अगस्त, 31 अगस्त, 15 सितन्बर, 23 सितम्बर, 30 सितम्बर तक निर्धारित की गई थी।

इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के अन्तर्गत छात्र अपनी सुविधा एवं चयनित कार्यक्रम की उपलब्धता के अनुरूप नामांकन के लिए अपने अध्ययन केन्द्र का चयन कर सकते हैं। वर्तमान में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के अन्तर्गत विभिन्न शिक्षार्थी सहायता केन्द्रों के माध्यम से 60 विषयों में अध्ययन-अध्यापन चल रहा है। 1992 से पूर्णिया कॉलेज में संचालित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र पर वर्तमान में चल रहे 48 पाठ्यक्रमों में शिक्षार्थी नामांकन ले अध्ययन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों का स्नातक बीएजी, बीकॉमजी, बीएससीजी के अतिरिक्त डिप्लोमा आदि कई कार्यक्रमों में नि:शुल्क नामांकन हो रहे हैं।

इग्नू में कई ऐसे रोजगारमूलक कार्यक्रम भी हैं, जिनसे छात्रों को स्वरोजगार के भी अवसर मिलते हैं। नामांकन पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए इग्नू की विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के लिए इग्नू के पोर्टल पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस जुलाई, 2021 का भलीभांति अध्ययन करना अपेक्षित है। समन्वयक प्रो. झा ने बताया कि पारम्परिक विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रा भी अपने स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ-साथ इग्नू के रोजगारमूलक एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा कार्यक्रम में नामांकन लेकर अपने कौशल का विकास कर सकते हैं। राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी के छात्र-छात्रा इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र पर स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजी डिप्लोमा) पाठ्यक्रम के अन्तर्गत आपदा प्रबन्धन (पीजीडीडीएम), ग्राम विकास (पीजीडीआरडी), अनुवाद अध्ययन (पीजीडीटी), अन्तरराष्ट्रीय व्यवसाय संचालन (पीजीडीआईबीओ), पर्यावरण एवं सतत विकास (पीजीडीईएसडी), उच्च शिक्षा (पीजीडीएचई), गांधी एवं शांति अध्ययन (पीजीडीजीपीएस), सतत विज्ञान (पीजीडीएसएस) एवं पर्यावरण एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य (पीजीडीईओएच) पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं।

डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तर्गत पर्यटन अध्ययन (डीटीएस), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (डीईसीई), पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (डीएनएचई) एवं एचआईवी और परिवार शिक्षा (डीएएफई) पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जा सकता है। समन्वयक प्रो. झा छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि नामांकन करते समय वे अपना स्वयं का सही ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अंकित किया करें ताकि उनके कार्यक्रम से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचना उन्हें प्रेषित की जा सके। साथ ही शिक्षार्थियों से इग्नू द्वारा संचालित ई-कक्षाओं का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया है।

59 Replies to “IGNOU Admission 2021: इग्नू में नामांकन तिथि 8वीं बार बढ़ाई, अब 11 अक्टूबर तक कराएं एडमिशन”

  1. My family all the time say that I am killing my time here at web, however I know I am getting experience all the time by reading such pleasant articles.|

  2. With havin so much content and articles do you ever run into any issues of plagorism or copyright infringement? My site has a lot of completely unique content I’ve either authored myself or outsourced but it seems a lot of it is popping it up all over the internet without my agreement. Do you know any techniques to help protect against content from being stolen? I’d really appreciate it.|

  3. Hi! This is kind of off topic but I need some help from an established blog. Is it very difficult to set up your own blog? I’m not very techincal but I can figure things out pretty quick. I’m thinking about creating my own but I’m not sure where to begin. Do you have any tips or suggestions? Thanks|

  4. Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article. I’ll be sure to bookmark it and come back to read more of your useful information. Thanks for the post. I will certainly comeback.|

  5. Its like you read my mind! You seem to know a lot about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with a few pics to drive the message home a bit, but other than that, this is wonderful blog. An excellent read. I’ll certainly be back.|

  6. I’m really enjoying the theme/design of your website. Do you ever run into any browser compatibility issues? A small number of my blog visitors have complained about my website not working correctly in Explorer but looks great in Chrome. Do you have any tips to help fix this issue?|

Comments are closed.