
गुजारे-भत्ते का केस लेने से मना किया, गुस्साए पति ने दांत से काट ली पत्नी की नाक !
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक सनकी पति की अजब करतूत सामने आई है। कोर्ट में पत्नी की तरफ से किए गुजारे-भत्ते का केस वापस न लेने से गुस्साए पति ने दांत से अपनी पत्नी की नाक ही काट दी। फिलहाल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतलाम जिले के आलोट का है।
दरअसल, पीड़ित टीना माली नाम की महिला का पति दिनेश माली उज्जैन जिले के महिदपुर का रहने वाला है। पति-पत्नी के बीच साल 2019 से ही अनबन चल रही थी और टीना माली ने पति के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दायर किया हुआ था। दोनों की शादी 13 साल पहले हुई थी और अब दो बच्चियां भी हैं।
Comments are closed.