ग्वालियर के युवा पर्वतारोही सुमंत और मनु गुर्जर ने हिमाचल प्रदेश में माउंट फ्रेंडशिप चोटी पर फहराया तिरंगा
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर के छोटे से गांव के कुशराजपुर और घाटीगांव के 2 युवाओं ने हिमाचल प्रदेश की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला पीर पंजाल की माउंट फ्रेंडशिप चोटी पर तिरंगा फहराकर अपने गांव और अपने जिले को गौरवान्वित कर दिया। दोनों युवाओं ने कड़ी मेहनत से 17346 फुट की ऊंचाई पर चढ़कर साहसिक कार्य कर दिखाया।
Comments are closed.