घर बैठे मानसिक परेशानियों से मिलेगी मुक्ति, एम्स का बनाया ये मोबाइल ऐप होगा मददगार
कोरोना संक्रमण ने जबसे पूरी दुनिया में अपना पांव पसारा है, चिंता और अवसाद के मामले भी बढ़ गए हैं।इस बीच राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने पुरानी मानसिक बीमारी से पीड़ित मरीजों और उनके देखभाल करने वालों के लिए दो मोबाइल ऐप विकसित किए हैं।
ये ऐप गंभीर मानसिक बीमारियों से पीड़ित लोगों के साथ ही उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होंगे, जिन्हें बीमारी से संबंधित लक्षणों का हाल ही में पता चला है।
एम्स द्वारा विकसित दोनों मोबाइल ऐप को ‘सक्षम’ और ‘दिशा’ नाम दिया गया है। एम्स की वरिष्ठ मनोचिकित्सक ममता सूद ने बताया, सक्षम ऐप उन लोगों के लिए है जो पुरानी मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं, जबकि दिशा ऐप उन लोगों को लाभान्वित करेगा, जो इस तरह के लक्षणों के पहले एपिसोड से गुजर रहे हैं।
दोनों ऐप को इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक, ब्रिटेन के कंप्यूटर विज्ञान विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है। इस प्रोजेक्ट को ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च द्वारा फंड किया गया है।
सूद ने कहा, ये ऐप अगले साल जनवरी से मुफ्त सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे। हम ऐप्स में उपयोग किए जाने वाले रोगी डेटा के बारे में अधिक चिंतित हैं और डेटा बहाली सुरक्षित हो जाने के बाद, हम इसे अगले साल जनवरी तक लॉन्च करेंगे।
उन्होंने कहा, ऐप मरीजों की दवाओं और अन्य जरूरतों के लिए देखभाल करने वालों को रिमाइंडर भी भेजेंगे। चल रही महामारी के दौरान लोगों को होने वाली मानसिक समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर, सूद ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों पर किए गए एम्स की एक रिसर्च से पता चला है कि स्वास्थ्य सेवा के 50 प्रतिशत कर्मचारी चिंता, अवसाद और तनाव जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं।
One Reply to “घर बैठे मानसिक परेशानियों से मिलेगी मुक्ति, एम्स का बनाया ये मोबाइल ऐप होगा मददगार”
Comments are closed.
online pharmacies without prescription