पुलिस का निर्दयी चेहरा: थाने में सोनू की मौत के बाद एसपी ने टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों को किया सस्पैंड

गर्भवती पत्नी ने कहा-पुलिस ने मेरे पति की हत्या की है, मजिस्टे्रट जांच शुरू

बायलाइन24.कॉम, ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में सट्टा खिलाने वाला सोनू बंसल निवासी गैंडे वाली सड़क कृष्ण मंदिर के पास अपने बीमार छोटे बच्चे की दवा लेने सोमवार की शाम को बाजार गया था। वह मेडिकल शॉप पर जा ही रहा था कि इन्दरगंज थाना पुलिस के एसआई बृजलाल यादव, आरक्षक मुकेश शर्मा , श्याम जाट और नीरज यादव के साथ नई सड़क पहुंचे और यहां से सोनू बंसल को बुरी तरह पकड़ा और किसी शातिर अपराधी की तरह पकड़कर थाने लेकर आ गए। यहां मिनी कन्ट्रोल रूम में लाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसे तत्काल गाड़ी में डालकर जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे पहले से ही मृत घोषित कर दिया। आरोपी की मौत की खबर सुनते ही पुलिस जवानों के पसीने छूट निकले वह रात को शव अज्ञात में डेड हाउस में रखवाकर भाग आए। आज मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ पहुंच गई। यहां उसने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि पुलिस ने मेेरे पति को मारा है। मृतक सोनू के परिजनों ने यह भी कहा कि चारों पुलिस कर्मी उससे सट्टे का महीना भी लेते थे। इस मामले को लेकर इंदरगंज थाना मुंह में मसूका लगाकर बैठ गया है।

सुबह एसपी अमित सांघी इंदरगंज थाने पहुंचे और टीआई राजेन्द्र सिंह परमार , एसआई समेत तीनों आरक्षकों को सस्पैंड कर दिया। एसपी ने कहा कि इस मामले की मजिस्टे्रट जांच होगी। बताया जाता है कि सोनू अकेला ही परिवार चलाने वाला था। उसके तीन पुत्र-पुत्रियां हैं। जबकि उसकी पत्नी गर्भवती बताई जा रही है। तनाव को देखते हुए पुलिस की एक टीम मृतक के घर पर भी तैनात की है। एडीशनल एसपी हितिका वासल ने पुष्टि की है कि सोनू बंसल के मामले में इंदरगंज टीआई समेत चारों पुलिस कर्मियों को किया सस्पैंड कर दिया है। इस प्रकरण में जांच शुरू हो गई है।

151 Replies to “पुलिस का निर्दयी चेहरा: थाने में सोनू की मौत के बाद एसपी ने टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों को किया सस्पैंड”

Comments are closed.