कबीर सम्मान के लिए 29 तक प्रविष्टियां आमंत्रित

हाथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य शासन द्वारा कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वर्ष 20-2021 में हाथकरघा बुनकारों द्वारा स्वयं उत्पादित वस्त्र प्रदर्शित करने हेतु  प्राविष्टयां 29  जुलाई 2021 तक आमंत्रित की गई है।

शासन की योजना अन्तर्गत हाथकरघा बुनकरों से निर्धारित दिनांक 29 जुलाई 2021 समय 6 बजे तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। योजना अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार कि राशि एक लाख द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार  तथा तृतीय पुस्कार की राशि 25 हजार रूपये तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये जायेगें।

आवेदन पत्र के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये जिला हाथकरघा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

401 Replies to “कबीर सम्मान के लिए 29 तक प्रविष्टियां आमंत्रित”

Comments are closed.