ग्वालियर: पीडब्ल्यूडी एसडीओ के घर ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, फ्लैट की कीमत ही चार करोड़
ग्वालियर। लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ रविंद सिंह कुशवाह के घर ईओडब्ल्यू पुलिस ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की है। यहां से बेहिसाब संपत्ति के दस्तोवज जब्त किए गए है। छापामार के दौरान ईओडब्ल्यू अफसरों ने यह संपत्ति जुटाने का सोर्स पूछा। इस पर एसडीओ बगले झांकता रहा। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर शहर के एक पॉश टाउनशिप में रहता है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे ईओडब्ल्यू अफसर, दल-बल के साथ रविंद्र सिंह कुशवाह के घर पहुंचे। यहां ईओडब्ल्यू अफसरों ने कार्रवाई शुरू की। जिस पर एसडीओ कुशवाह से ईओडब्ल्यू अफसरों ने 3 लाख 70 हजार की नकदी जब्त की। इसके अलावा पांच किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोना प्राप्त हुआ।
ईओडब्ल्यू अफसरों के मुताबिक जिस मकान में पीडब्ल्यूडी का एसडीओ कुशवाह निवास करता है उसकी कीमत 4 करोड़ है। इस मकान को खरीदने के बाद अपने अनुसार लग्जरी स्वरूप दिया है। इसके अलावा डबरा क्षेत्र के समुदन, बिलौआ और बड़ी अकबई में 75 बीघा से अधिक की खेती की जमीन खरीदी है। इसके अलावा एसडीओ ने ग्वालियर में पीएचई कॉलोनी में प्लॉट है।
बसंत कुंज में दो फ्लैट बुक कराए। गुड़ागुडी के नाका पर प्लॉट है। डबरा के बालाजी कॉम्प्लेक्स में दुकानें भी खरीदी है। इसके अलावा भोपाल में फ्लैट खरीदे है। पीडब्ल्यूडी में एसडीओ रविंद्र सिंह कुशवाह की प्रदेश के कई आइएएस और आइपीएस अफसरों से घनिष्ठता है।
बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू को सूचना मिली थी कि कुशवाह ने बेनामी संपत्ति खरीदी है। अब टीम उसके बैंक खातों की भी जांच पड़ताल कर रही है। जिसमें नगदी और गोल्ड मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
|फोटो में टीशर्ट और दाढ़ी में कुशवाह}
84 Replies to “ग्वालियर: पीडब्ल्यूडी एसडीओ के घर ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, फ्लैट की कीमत ही चार करोड़”
Comments are closed.
What’s up to every one, it’s genuinely a pleasant for me to visit this site, it includes precious Information.|
An impressive share! I have just forwarded this onto a friend who had been conducting a little research on this. And he actually bought me dinner due to the fact that I found it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanks for spending some time to discuss this matter here on your web page.|
It’s actually very complex in this active life to listen news on Television, so I only use web for that reason, and obtain the most recent news.|
Hi there, I would like to subscribe for this weblog to get newest updates, so where can i do it please help.|