
मुझसे 25 लाख रुपए लूट चुके हैं, झूठा केस करने की धमकी दे रहे हैं, आगे किसी और को शिकार बनाएंगे मैं दुनिया से जा रहा हूं
-कारोबारी भदौरिया पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने भाजपा नेता पर भी रेप की कराई एफआईआर
-युवती की धमकी से प्रताडि़त होकर फेसबुक पर की थी पोस्ट
-वर्तमान में रेप के आरोप में ग्वालियर केन्द्रीय जेल में बंद है
बायलाइन24.कॉम एक्सक्लूसिव ,ग्वालियर। आटा कारोबारी धर्मवीर सिंह भदौरिया के पांच दिन के प्रोडेक्शन रिमांड की अवधि दो दिन पहले समाप्त हो चुकी है। मप्र के ग्वालियर की गोला का मंदिर थाना पुलिस रिमांड के दिनों में आरोपी से कुछ खास नहीं उगलवा सकी है। आरोपी भदौरिया का कहना है उसे फंसाया गया है वह निर्दोष है। इधर बायलाइन24.कॉम की पड़ताल में एक और खुलासा हुआ है। गोला का मंदिर थाने में जिस युवती ने कारोबारी पर रेप और पास्को एक्ट की एफआईआर दर्ज कराई है, इसी युवती ने भाजपा के मनोज राठौड़ पर भी 31 मई को कंपू थाने में रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। हैरत की बात यह है कि मनोज राठौड़ ने इसकी सूचना अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी। जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का कारण जया सोनी, अंजलि सोनी और शिवम सोनी हैं। इन सभी ने मुझसे 25 लाख रुपए लूट लिए हैं और तीन माह में 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। न देने पर झूठे केस लगवाने की धमकी दे रहे हैं। मनोज ने आगे लिखा है कि इन सभी को कड़ी से कड़ी से सजा दी जाए। यह भी लिखा है कि अब मैं इस दुनिया से जा रहा हूं मेरी परिवार का ख्याल रखना भाईयों।
इस पोस्ट के बाद फेसबुक पर उसके मित्र आकाश चौरसिया, अमित गुर्जर, पवन जाजोरिया और उमेश तिवारी समेत कई लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि ऐसा कदम मत उठाना, परिवार का क्या होगा ?
परिजनों ने चर्चा के दौरान बताया कि 31 मई को मनोज ने यह पोस्ट की थी और रात को वह अपनी एक्टिवा से घर से बाहर चला गया था। सुबह जब पोस्ट लोगों ने पढ़ी तो उसे फोन लगाने का प्रयास किया। बहराहल एक दिन बाद परिजनों ने मनोज को सिटी सेंटर में एक मित्र के यहां से थाने लाकर सरेंडर कराया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बायलाइन24.कॉम की पड़ताल में सामने आया है कि जिस युवती ने मनोज राठौर पर 31 मई को एफआईआर दर्ज कराई है, इसी युवती ने 9 जून को यानि सिर्फ आठ दिन बाद धर्मवीर भदौरिया पर पास्को और रेप का मामला दर्ज कराया है।
परिजनों ने कहा-
मेरा सब कुछ लूट लिया। पैसे से भी हम बर्बाद हो गए। मेरे पति के खिलाफ यह साजिश रची गई है। भाजपा के नेता भी हमारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं।
आरोपी मनोज की पत्नी
सब कुछ ठीक चल रहा था। मेरे भाई को किसी ने झूठे केस में फंसाया है। हमारी आर्थिक हालात भी ठीक नहीं है।
प्रदलाद राठौड, आरोपी का बड़ा भाई
इससे संबंधित खबर भी पढि़ए
Comments are closed.