लायंस क्लब ग्वालियर दिशा ने 51 डॉक्टर्स का किया सम्मान

ग्वालियर। डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब ग्वालियर दिशा ने शहर के 51 गणमान्य डॉक्टर्स का किया सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर लायन सुनील गोयल, विशिष्ट अतिथि सतीश सिकरवार (विधायक), ज़ुबैर रहमान , रीजन चेयरपर्सन जगदीश गुप्ता मौजूद थे। जिसमें वरिष्ठ डॉक्टर एन.एन.लाहा ,डॉ. ओपी जाटव , डॉ अजय उपाध्याय , डॉ आलोक पुरोहित , डॉ मनीष गुप्ता, डॉ समीर गुप्ता, डॉ प्रवेश मिश्रा, डॉ पूजा आहूजा, डॉ मीनाक्षी बघेल , डॉ खोजिमा सैफी, डॉ रजनीश नीखरा , डॉ अंशुल तिवारी, डॉ मोनिका तिवारी, डॉ रिजवान खान आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल सिंगल ने की वहीं संचालन मनीष बांदिल ने किया। आभार लायन उदयन हतवलने ने किया। कार्यक्रम में राज शिवहरे, राजू रॉय, मनोज सावलानी, संजीव शर्मा, हिमांशु गुप्ता, धीरज बत्रा आदि मौजूद रहे।

95 Replies to “लायंस क्लब ग्वालियर दिशा ने 51 डॉक्टर्स का किया सम्मान”

  1. Thanks for finally talking about > लायंस क्लब ग्वालियर दिशा ने 51 डॉक्टर्स का
    किया सम्मान – Byline24.com news website < Liked it!

  2. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut

Comments are closed.