ग्वालियर: अस्थि विसर्जन करने गया था परिवार हरिद्वार, चोरों ने तोड़े फ्लैट के ताले, ले गए 7 लाख का माल

ग्वालियर। 24 घंटे पहले शहर में चोरों ने सिटी सेंटर क्षेत्र में तीन फ्लैट में चोरी की वारदात के बारे में पुलिस पड़ताल कर ही रही थी कि जिले में सक्रिय चेार गैंग ने फिर से कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए का माल चोरी कर पुलिस को चैलेंज कर दिया। चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। माधवगंज थाना क्षेत्र स्थित पानपत्ते की गोठ में शीतला अपार्टमेंट है। यहां कई परिवार के बीच नरेश चावला का फ्लैट 302 है। वे दिल्ली में निवास करते हैं। इस फ्लैट में उनकी बेटी हिना चावला अपने पति के साथ रहती हैं। दो दिन पहले नरेश चावला की पत्नी पूजा चावला का निधन बीमारी के चलते हो गया। हिना का पूरा परिवार दिल्ली गया और यहां से अस्थि विसर्जन के लिए संभवत: हरिद्वार पूरा परिवार गया। आज बुधवार को सुबह के समय परिवार वापस ग्वालियर आया तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का लॉक टूटा हुआ था। चोरों ने मकान सूना देखकर उसमें प्रवेश किया और मुख्य द्वार पर लगे ताले को फर्नर से काट दिया। इसके बाद चोरों ने भीतर घुसकर एक के बाद एक कमरों और कमरों में रखी गोदरेज की अलमारी, सूटकेस, बक्सा आदि के ताले तोड़ दिए और सामान को खंगाला। साथ ही बेड के अंदर रखे सामान को भी बाहर निकाल कर इधर-उधर डाल दिया। चोर इस वारदात में एक जोड़ी झुमकी, टॉप्स, झाले, सुई धागा, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी पायजेब, कमरे में रखी करीब 55 हजार रुपए की नकदी ले गए। पीडि़ता के अनुसार चोर करीब 7-8 लाख रुपए का माल माल ले गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इधर फोरेंसिक विभाग भी जांच के लिए मौके पर पहुंचा है।

27 Replies to “ग्वालियर: अस्थि विसर्जन करने गया था परिवार हरिद्वार, चोरों ने तोड़े फ्लैट के ताले, ले गए 7 लाख का माल”

Comments are closed.