ग्वालियर: मौसा ने की थी अपने भतीजे की पत्थर से पटककर हत्या
ग्वालियर। 9 जून को गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई बालक की हत्या का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। इस हत्या का खुलासा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एडीशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर ने किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि सात दिन पहले 11 साल का मासूम अपने घर के पास स्थित माता मंदिर पर चबूतरे पर बैठा था तभी वहां उसका मौसा आया और उसके साथ खेलने लगा। मौसा शातिर बदमाश भी है और कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसने भतीजे के गले में पड़े सोने के लॉकेट और कान की बाली को देख लिया। वह बच्चे को पास ही की झाडिय़ों में ले गया। शातिर बदमाश ने बच्चे के गले से लॉकेट उतारने के लिए उसका धागा खींचा लेकिन धागा नहीं टूटा और बच्चा बेहोश हो गया। उसने सोचा कि बच्चा मर गया। उसने मासूम पर बड़ा पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने झाडिय़ों में ही उसे और गहराई में पटक दिया और शव के ऊपर पत्ते व पत्थर फैंक दिए तथा एक पत्थर उसके मुंह पर भी पटक दिया ताकि उसकी जल्द पहचान ना हो सके। लॉकेट व बाली 1500 रुपए में बेच दी। वापस आकर उसने अनभिज्ञ होकर देखा कि घर के बाहर भीड़ लगी है। जब पुलिस ने बच्चे का शव खोज लिया तो उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ।
इसी बीच थाना प्रभारी गिरवाई रघुवीर मीणा को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 11 साल के बच्चे की हत्या करने वाला उसके घर के पास ही रहने वाला उसका सगा मौसा है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान दविश देकर बदमाश को उठाया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने ना सिर्फ हत्या करना स्वीकार किया बल्कि चोरी किए सामान को भी बरामद करवाया।
Comments are closed.