उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा में दी आंशिक ढील फिर वापस ली, भक्तों में रोष

 

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा की अनुमति से जुड़ा अपना फैसला बदल दिया है। अब चारधाम यात्रा के लिए दी गई आंशिक ढील वापस ले ली गई है। यह जानकारी उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल ने मंगलवार को दी। सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी इन तीन जिलों के निवासियों के लिए जो चारधाम यात्रा करने की अनुमति दी थी वह टाल दी गई है। चूंकि नैनीताल हाई कोर्ट में चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई चल रही है इसलिए 16 जून के बाद राज्य सरकार यात्रा की अनुमति देने पर फिर से विचार करेगी।

इससे पहले सोमवार को उनियाल ने कहा था कि जिन जिलों में चारधाम स्थित हैं, उन जिलों के निवासियों को निगेटिव आरटीपीसीआर कोविड जांच रिपोर्ट के साथ मंदिरों के दर्शन की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने बताया था कि अब निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ चमोली जिले के निवासी बदरीनाथ धाम, रूद्रप्रयाग जिले के निवासी केदारनाथ तथा उत्तरकाशी जिले के निवासी गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे।

3 Replies to “उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा में दी आंशिक ढील फिर वापस ली, भक्तों में रोष”

Comments are closed.