ग्वालियर विशाल मेगा मार्ट में लगी आग
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर स्थित पड़ाव थाना क्षेत्र में सांई बाबा मंदिर के पास विशाल मेगा मार्ट के बेसमेंट में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय स्तर पर लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सुबह सांई बाबा मंदिर के पास स्थित विशाल मेगा मार्ट के बेसमेंट से धुंआ निकलने लगा और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। विशाल मेगा मार्ट के स्टॉफ और आसपास के लोगों ने आग को बुझाना शुरू कर दिया और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंंचा और आग बुझाने का प्रयास किया। इस अग्निकांड में बेसमेंट में रखा कबाड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। बेसमेंट में आग इसलिए बढ़ी क्योंकि वहां पॉलीथिन और पेकिंग का सामान भी रखा था।
Comments are closed.