रेलवे स्टेशन पर पूछताछ विंडो में लोड ज्यादा होने से उठी चिंगारी, बड़ा हादसा टला
ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में मंगलवार को रेलवे स्टेशन स्थित पूछताछ कार्यालय में सुबह के समय टेलीकॉम और इलेक्ट्रीक केबलों में अचानक से धुंआ निकलने लगा और चिंगारी फैलनी शुरू हो गई। इस दौरान यहां अफरा-तफरी मच गई। तत्काल रेलवे ने इसकी रोकथाम के प्रयास किए और चिंगारी पर काबू पा लिया। स्टेशन अधीक्षक जीएसराठौर ने बायलाइन24.कॉम को बताया कि वायरिंग का संधारण कार्य चल रहा है, लोड ज्यादा होने से कारण चिंगारी उठी और धुंआ निकलने लगा। जिसे रेलवे स्टॉफ द्वारा समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल पूछताछ कार्यालय में सुरक्षा को लेकर यहां कुछ समय तक के लिए कर्मचारी को हटा लिया गया है।
Comments are closed.