ग्वालियर: रोज की कलह से परेशान होकर पत्नी ने शराबी पति का किया मर्डर

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी मां के सहयोग से पति की रस्सी से गला घौंटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गुठीना की रहने वाली महिला रजनी ने अपनी मां के सहयोग से पति सुल्तान सिंह की रस्सी से गला घौंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सुल्तान सिंह उम्र 36 साल आदतन शराबी था। इस कारण से रजनी से उसका विवाद होता रहता था। दो दिन पहले भी पैसों को लेकर उसका पति से विवाद हुआ, लेकिन आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। लेकिन शनिवार को फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ तो रजनी ने अपनी मां की मदद से सुल्तान की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रजनी को कस्टडी में ले लिया है। रजनी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर पूरा क्राइम सीन को पुलिस के समक्ष स्पष्ट किया है। संभवत: कल उसे कोर्ट में पुलिस पेश कर सकती है। पुलिस इस मामले में महिला के फोन को भी खंगाल रही है।

Comments are closed.