ग्वालियर: माधौगंज-पनिहार में हुए मर्डर में फरार इनामी हिस्ट्रीशीटर राका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर। मप्र की ग्वालियर पुलिस ने थाना पनिहार व माधौगंज में 14 एवं 17 अप्रैल 2021 को हुई हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस कल गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि पनिहार और माधौगंज में हत्या का आरोपी राकेश उर्फ राका निवासी खजांची बाबा की दरगाह के पीछे किसी गंभीर वारदात के लिए मौके का इंतजार कर रहा है। उसके पास आम्र्स भी है। सूचना मिलने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (शहर पश्चिम/क्राइम) सत्येन्द्र सिंह तोमर, डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया कोथाना बल व क्राइम ब्रांच की टीमें बनाकर मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागनेका प्रयास किया, जिसे पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर में से एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के बरामद किया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये बदमाश द्वारा थाना पनिहार में 14 अप्रैल को थाना पनिहार के शालूपुरा में मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इधर 17 अप्रैल को राकेश उर्फ राका के द्वारा अपने तीन अन्य साथियों सहित थाना माधौगंज क्षेत्र स्थित गुढ़ा तलैया में दिव्यांग व्यक्ति की उसके घर के सामने रंगदारी के चलते हत्या कर दी थी। तब से ही यह हिस्ट्रीशीटर फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ ग्वालियर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, व नकबजनी जैसे जघन्य दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्व है। गिरफ्तार आरोपी थाना कम्पू का कुख्यात बदमाश है जो थाना कम्पू का हिस्ट्रीशीटर है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
हत्याकाण्ड के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच उपनिरीक्षक पप्पू यादव, सउनि राजीव सोलंकी, गुलशनसोनकर, आर मनोज एस, अरूण शर्मा, रामवीर सिंह, रूपेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, थाना पनिहार से थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा, सउनिमनोज शर्मा, आर रविन्द ्रजाट एवं रूपेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Comments are closed.