ग्वालियर: नींद की झपकी आने से जौरासी घाटी पर लोडिंग पलटी, मां और बच्चों समेत 5 की मौत

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में बुधवार की सुबह का दिन काला साबित हुआ। सड़क हादसे में एक ही परिवार के बच्चों समेत मां की मौत हो गई। जिसने भी यह देखा वह द्रवित हो गया। शिवपुरी के नरवर जिले से एक लोडिंग वाहन में सवार होकर दो परिवारों के लोग ग्वालियर आ रहे थे। जौरासी घाटी पर अचानक चालक की झपकी लगी और गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में लोडिंग के नीचे दबकर बेटा- 2 बेटी, मां समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को तत्काल जेएएच में पहुंचाया है। जानकारी अनुसार सुभाष नगर हजीरा निवासी लाखन सिंह बैस के बड़े भाई भूप सिंह का दो दिन पहले नरवर शिवपुरी में देहांत हो गया था। उसी में शामिल होने के लिए लाखन अपने परिवार व बहनोई सतेन्द्र तोमर के साथ गांव गए थे। वहां से रात 3 बजे शिवपुरी नरवर से लोडिंग वाहन में सवार होकर ग्वालियर के लिए निकले। लोडिंग वाहन में पहले से ही गेहूं भरा हुआ था। लोडिंग वाहन को विक्की फैक्ट्री के पास खाली होना था। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर जौरासी घाटी से गुजर रही थी तभी अचानक चालक की झपकी लगी, 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही लोडिंग अचानक बेकाबू हो गई। लोडिंग हवा में लहराते हुए तीन गुलाटें खाते हुए पलट गई। लोडिंग में गेहूं की बोरियों के ऊपर बैठकर सफर कर रहे परिवार उसके नीचे कुचल गए। घटना के बाद हाइवे पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही घायलों को गाड़ी से निकालना शुरू किया।

हादसे में नयागांव ग्वालियर निवासी 40 वर्षीय गोविंद दास साहू पुत्र मोतीराम साहू, 35 वर्षीय सीमा पत्नी लाखन सिंह निवासी नयागांव, सीमा का 12 साल का बेटा कान्हा, 6 साल की बेटी संतोषी, 18 साल की बेटी सपना की मौत हो गई। वहीं इसी परिवार के 50 वर्षीय लाखन सिंह बैस पुत्र गुलाब सिंह (जिसकी पत्नी, दो बच्चों की मौत हुई है), 15 वर्षीय हर्ष साहू पुत्र कालीचरण निवासी नाकाचन्द्रवदनी, 50 साल के सतेन्द्र तोमर पुत्र पोपसिंह निवासी सुभाष नगर हजीरा, 40 वर्षीय माया सिंह पत्नी विजय सिंह निवासी चार शहर का नाका, 20 वर्षीय नीरज साहू पुत्र हरज्ञान साहू निवासी नाका चन्द्रवदनी घायल हुए हैं। इनमें से तीन लोगीें की हालात खराब बताई जा रही है। बायलाइन24.कॉम से बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह सभी लोग एक गमी में शामिल होने के लिए गए थे।

35 Replies to “ग्वालियर: नींद की झपकी आने से जौरासी घाटी पर लोडिंग पलटी, मां और बच्चों समेत 5 की मौत”

  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut

Comments are closed.