पत्नी ने पति पर उबलता हुआ दूध फेंका, चेहरा झुलसा, मामला दर्ज

इंदौर। इंदौर में विष्णुपुरी निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर श्याम वर्मा पर पत्नी रुचि ने उबलता हुआ दूध फेंक कर चेहरा जला दिया। रुचि उस पर शंका करती है और घर से बाहर जाते ही श्याम को फोन लगाना शुरू कर देती थी। दोनों में इसी बात कर बहस शुरू हुई थी। भंवरकुआं थाने के मुताबिक घटना 21 मई की रात करीब 10.30 बजे की है। शुक्रवार रात श्याम व उसके स्वजनों द्वारा बयान दर्ज करवाने पर केस दर्ज किया गया था। श्याम ने पुलिस को बताया कि उसका प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने और निवेश का कामकाज है। पत्नी रुचि उस पर शंका करती है। जैसे ही मैं काम के सिलसिले में घर से बाहर जाता हूं, कॉल करना शुरू कर देती है। मैंने रुचि को समझाया कि मैं काम में व्यस्त रहता हूं। मुझे बार-बार कॉल मत किया कर। इस पर रुचि भड़क गई और कहा मेरा कहा नहीं सुना तो मैं ऐसा ही करूंगी। गुस्से में श्याम ने कहा तुझे जो करना हो कर लेना। इतने में रुचि रसोई घर में से गरम दूध की तपेली लेकर आई और श्याम पर दूध फेंक दिया।

 

Comments are closed.