टोल प्लाजा पर लगी है 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइनें, नहीं देना होगा शुल्क: केन्द्र

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) ने देशभर में टोल नाकों पर वाहनों का प्रतीक्षा समय कम करने को लेकर टोल प्लाजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। एनएचआईए ने कहा है कि प्रत्येक वाहन को 10 सैकिंड में सेवा दे दी जानी चाहिये। राजमार्ग पर वाहनों के दबाव के शीर्ष समय में भी यह समयसीमा अपनाई जानी चाहिये ताकि वाहनों को कतार में कम से कम समय प्रतीक्षा करनी पड़े। एनएचआईए ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि नए निर्देशों में टोल प्लाजा पर वाहनों की 100 मीटर से ज्यादा कतार नहीं लगने को लेकर यातायात के सुचारु प्रवाह को भी सुनिश्चित किया जाएगा। उसने कहा, फ़ास्टैग के अनिवार्य किये जाने के बाद हालांकि अधिकतर टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय बिल्कुल भी नहीं है। अगर टोल पर किसी वजह से वाहनों की कतार 100 मीटर से ज्यादा होती है तो, उस स्थिति में सभी वाहनों को बिना टोल दिए जाने की इजाजत होगी जब तक टोल नाके से वाहनों की कतार वापस 100 मीटर के अंदर नहीं पहुंच जाती।

Comments are closed.