पांच करोड़ रुपए की लागत से होगा कटोराताल का कायाकल्प
कटोरा ताल पर लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, हेरीटेज थीम से दिखेगा सुंदर
ग्वालियर। अब जल्द ही वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) एक नये आकर्षक और भव्य रूप में दिखाई देगा। कोरोना संक्रमण के बढऩे से स्मार्ट सिटी की इस परियोजना पर भी असर हुआ था। लेकिन अब शहर में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद स्मार्ट सिटी योजना के तहत पुर्ननिर्माण कर बनाया जा रहा कटोराताल के निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है और जल्द ही अब म्यूजिकल फाउंटेन के बीच हेरीटेज थीम पर आधारित लेजर शो का आनंद शहरवासी कटोराताल पर ले सकेगे। कटोराताल के निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर आज गुरुवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने स्थल का दौरा किया। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को शेष निर्माण कार्यो को समय सारिणी निर्धारित कर गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। वीर सावरकर सरोवर के पुनर्विकास में हेरिटेज थीम का विशेष ख्याल रखा गया है जिसमें ग्वालियर के ऐतिहासिक गौरव की झलक दिखेगी। इस फाउंटेन के द्वारा 6 दिन हेरिटेज थीम को लेकर 30 मिनिट का लेजर शो किया जायेगा। कटोराताल के पानी से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए वहां पर एक फिल्टरेशन प्लांट भी लगाया गया बताया गया कि कटोराताल के कायाकल्प करने में करीब पांच करोड़ सात लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया जा रहा है।
Comments are closed.