ग्वालियर: सरपंच के भाई की हत्या, परिवार के अधेड़ को जीप से कुचला

घाटीगांव क्षेत्र में तनाव, मृतक के परिवार के लोग हथियार लेकर आरोपियों को खोज रहे

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर के आरोन थाना के बन्हेरी गांव में एक युवक की पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घाटीगांव एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना से मिली जानकारी के मुताबिक थाना आरोन के गांव बन्हेरी निवासी रामनिवास रावत पुत्र भारत सिंह रावत का गांव के ही लोगों से संपति के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात 11 बजे गांंव के ही लोगों ने सरपंच के चचेरे भाई रामनिवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं सरपंच के चाचा को जीप से बुरी तरह कुचल कुचल दिया और भाग गए। हत्या करने वाले सरपंच विक्रम रावत के पूरे परिवार को मारने आए थे।

आरोपियों के खिलाफ वारदात से पहले मारपीट की रिपोर्ट लिखाई गई थी। सरपंच इसमें फरियादी का मददगार था। आरोपी सरपंच को मारने आए थे, लेकिन जब सरपंच नहीं मिला तो उसके चाचा और चचेरे भाई व अन्य परिजनों पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। इधर गांव में तनाव का माहौल देखा जा रहा है।

 

781 Replies to “ग्वालियर: सरपंच के भाई की हत्या, परिवार के अधेड़ को जीप से कुचला”

Comments are closed.