जिस मंत्री पर ग्वालियर का प्रभार है वह सफाई कर रहा है और मरीज बिना इंजेक्शन के मर रहे हैं: कांग्रेस
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छुपा कर अपनी नाकामियों को जाहिर कर रही है। ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश भर में न तो ब्लैक फंगस की आवश्यक दवाएं हैं और ना ही लोगों को चिकित्सीय मदद मिल रही है, इस कारण से कई घर अनाथ हो गए हैं। यह बात सोमवार को ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता का ध्यान अपनी नाकामी से हटाना चाहती है क्योंकि कोरोना काल में दवाई महंगी , महंगाई की मार और अंतिम संस्कार के लिए शवों की लगी कतार यह सब भाजपा की प्रदेश सरकार देखकर भी चुप है। हमारे अध्यक्ष कमल नाथ पर एफआईआर के बाद प्रदेश सरकार महामारी को रोकने में अपनी विफलताओं को उजागर कर रही है। पत्रकार वार्ता में ग्रामीण ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार डबरा विधायक सुरेश राजे ने कहा कि ग्वालियर के प्रभारी मंत्री मुक्तिधाम पर सफाई कर रहे हैं जबकि उनकी ड्यूटी है कि वह कोरोना काल में मरीजों का हालचाल जाने और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराएं। कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त स्वर में कहा कि प्रभारी मंत्री हर एक मोर्चे पर विफल हुए हैं इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए एक अन्य विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान दमोह चुनाव हारने के बाद डिप्रेशन में है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर जवाब देंगे, और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Comments are closed.